महंगाई को लेकर कांग्रेस केंद्र सरकार पर लगातार हमला कर रही है। पेट्रोल, डीजल और एलपीजी के बढ़ते दामों के बीच जरूरी वस्तुओं के भी दामों में वृद्धि देखी गई है। इसी को लेकर कांग्रेस लगातार सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रही है। कांग्रेस का आरोप है कि मोदी सरकार में महंगाई लगातार बढ़ रही है। इसी को लेकर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने मोदी सरकार पर तंज कसा है। प्रियंका गांधी ने कहा कि आप इधर उधर की बात ना करें, यह बताएं कि यह लूट कब बंद होगी।
अपने ट्वीट में प्रियंका गांधी ने कहा कि महंगाई पर सरकार से एक सीधा सवाल, ‘आप इधर-उधर की बात न करें, ये बताएं कि ये लूट बंद कब होगी।’ रसोई का बजट, खेत की लागत, ढुलाई का खर्च बढ़ने से समाज का हर वर्ग परेशान है और जनता को राहत मिलने तक कांग्रेस पार्टी का सड़कों पर संघर्ष जारी रहेगा। इससे पहले पी चिदंबरम ने कहा कि महंगाई मांग बढ़ने और लोगों के हाथ में ज़्यादा पैसे होने की वजह से नहीं हुई है। ये महंगाई सरकार की गलत नीतियों और अर्थव्यवस्था के अनुपयुक्त प्रबंधन की वजह से हुई है।