कोरोना महामारी से जूझते हुए देश को एक साल से ज्यादा का वक्त हो गया है। हाल ही में महामारी की दूसरी लहर ने हालात को और ज्यादा बिगाड़ दिया, जहां एक ओर रोजाना के केस की संख्या 4 लाख के पार चली गई। वैसे अब नए केसों पर लगाम लग गई है, लेकिन मौत का आंकड़ा 4000 के पार रहता है। इसके अलावा अर्थव्यवस्था पर भी बुरा प्रभाव पड़ रहा, जिसको लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने सरकार पर निशाना साधा है।
राहुल गांधी ने एक डेटा शेयर किया है, जिसमें एशिया की जीडीपी और कोरोना से मौत का आंकड़ा है। लिस्ट में 2020 में भारत की जीडीपी ग्रोथ माइनस 8 प्रतिशत बताई गई, जबकि कोविड डेथ एक मिलियन की आबादी पर 212 है। इसी वजह से भारत लिस्ट में सबसे नीचे है। उन्होंने लिखा- वैक्सीन नहीं, सबसे कम जीडीपी ग्रोथ, सबसे ज्यादा कोविड से मौतें, क्या भारत सरकार इस पर रिस्पांस करेगी। अंत में उन्होंने पीएम के भावुक होने और पीएम केयर्स पर तंज कसते हुए लिखा कि पीएम क्राई (PMCries)।