पूर्वी लद्दाख में पिछले साल भारत और चीन के सैनिकों के बीच हिंसक झड़प हुई थी. इस झड़प में भारतीय सेना के 20 जवान शहीद हो गए थे. जबकि चीन ने अब तक आधिकारिक आंकड़ा जारी नहीं किया है. अब इस झड़प को लगभग 1 साल होने को आया है. इस मौके पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोशल मीडिया पर एक ट्वीट के जरिए पीएम पर निशाना साधा है. उन्होंने अपने ट्वीट में एक जैपनीज फिलॉस्पर Miyamoto Musashi के एक लाइन को कोट करते हुए कहा, “समझ मजबूत हो लेकिन नजरिया कमजोर हो यह सही नहीं. रणनीति ऐसी बनाएं कि दूर की चीज भी आपको पास लगे. यानी कि नामुमकिन काम भी मुमकिन लगे. अगर कोई चीज नजदीक भी तो उसे दूरगामी नजरिये से देखें. दीर्घकाल तक होने वाले प्रभावों पर जरूर गौर करें. “