नई दिल्ली: फ्रेंडशिप डे के मौके पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष व सांसद राहुल गांधी ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर की है। वीडियो शेयर करते हुए राहुल गांधी ने कैप्शन में लिखा है, ‘हम दो, हमारे दो की सरकार को हैप्पी फ्रेंडशिप डे’। इस कैप्शन के बहाने राहुल गांधी ने बिना नाम लिए मोदी सरकार को कुछ उद्योगपतियों के लिए काम करने वाली सरकार होने का आरोप लगाया।
‘हम दो, हमारे दो’ की सरकार को हैप्पी फ्रेंडशिप डे
सांसद राहुल गांधी ने रविवार 01 अगस्त को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो में पीएम मोदी कुछ उद्योगपतियों के साथ नजर आ रहे है। बता दें कि यह वीडियो तीन घंटे पहले शेयर किया गया है। इस वीडियो को शेयर करते हुए राहुल गांधी ने कैप्शन में लिखा, ‘हैप्पी फ्रेंडशिप डे टू ‘हम दो, हमारे दो’ की सरकार’। बता दें, इस वीडियो पर 76 हजार 422 लाइक व 4 हजार 165 कमेंट आ चुके है।