देश राहुल गांधी का योगी सरकार पर निशाना, ट्वीट कर लिखा- हाथरस जैसी अमानवीयता कितनी बार दोहरायी जाएगी? By Dehat - January 22, 2021 हाथरस जैसी अमानवीयता कितनी बार दोहरायी जाएगी?भाजपा सरकार महिला सुरक्षा में तो फ़ेल है ही, पीड़िताओं और उनके परिवार से मानवीय व्यवहार करने में असमर्थ भी है। pic.twitter.com/XuRblJsv66— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) January 22, 2021 दैनिक देहात चैनल फॉलो करें