कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी सरकार पर तंज कसने का एक भी मौका नहीं छोड़ना चाहते। अगस्त महीने के पहले दिन ही उन्होंने वैक्सीन की कमी को लेकर सरकार पर हमला बोल ही दिया।
राहुल गांधी ने रविवार सुबह ट्वीट कर लिखा कि जुलाई चला गया है, वैक्सीन की कमी नहीं गयी। इसके साथ उन्होंने #WhereAreVaccines(टीके कहां हैं) हैशटैग का भी इस्तेमाल किया है। इस ट्वीट के साथ जारी किए गए वीडियो में बताया गया है कि किस राज्य में टीके की कितनी कमी है।
वहीं इससे पहले राहुल गांधी ने महंगाई के मुद्दे को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया था कि यह महंगाई मोदी सरकार की ‘अंधाधुंध कर वसूली’ है। उन्होंने ट्वीट किया था कि, ‘‘सब सामान महंगा होता जा रहा है- उपभोक्ता परेशान हैं। लेकिन क्या इसका थोड़ा भी फ़ायदा छोटे उत्पादक, दुकानदार या किसान को हो रहा है? नहीं!’’