भारत की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का आज यानी गुरुवार को जन्मदिन है. ‘आयरन लेडी’ के नाम से पहचाने जाने वाली इंदिरा गांधी की जयंती पर उनके पोते यानी राहुल गांधी शक्ति स्थल (इंदिरा गांधी की समाधि) पहुंचे. वहां उन्हें इंदिरा को श्रद्धांजलि दी. वहां इससे पहले उन्होंने कहा कि इंदिरा उन्हें हमेशा प्यारी दादी के रूप में याद रहेंगी. राहुल के अलावा कांग्रेस के अन्य नेताओं ने भी इंदिरा को याद किया.
राहुल गांधी ने लिखा, ‘एक कार्यकुशल प्रधानमंत्री और शक्ति स्वरूप इंदिरा गांधी की जयंती पर श्रद्धांजलि. पूरा देश उनके प्रभावशाली नेतृत्व की आज भी मिसाल देता है लेकिन मैं उन्हें हमेशा अपनी प्यारी दादी के रूप में याद करता हूँ. उनकी सिखायी हुई बातें मुझे निरंतर प्रेरित करती हैं.’