राहुल ने इंस्टाग्राम के जरिए सरकार को घेरा, कहा- किसी के प्रति सहानुभूति दिखाना अपराध, तो मैं अपराधी हूं

ट्विटर और कांग्रेस के बीच विवाद बढ़ता ही जा रहा है। राहुल गांधी और कांग्रेस के कई नेताओं के बाद ट्विटर ने कांग्रेस के आधिकारिक हैंडल को भी लॉक कर दिया है। राहुल गांधी के ट्विटर अकाउंट लॉक किए जाने के बाद कांग्रेस पार्टी ने अपने नेता को समर्थन देने का अनोखा रास्ता अपनाया है। पार्टी नेता और यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी ने ट्विटर पर अपना नाम बदलकर राहुल गांधी कर लिया है। वहीं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने अपनी प्रोफाइल में राहुल की तस्वीर लगा ली है। लेकिन इन सब बातों से इतर राहुल गांधी अब मोदी सरकार को घेरने के लिए इंस्टाग्राम का सहारा ले लिया है। राहुल गांधी ने इंस्टाग्राम पर लिखा है डरो मत, सत्यमेव जयते।

इसके साथ उन्होंने कुछ स्लाइड भी पोस्ट की हैं। राहुल गांधी ने इंस्टाग्राम पर लिखा कि अगर किसी के प्रति दया या सहानुभूति दिखाना अपराध है तो मैं अपराधी हूं। अगर बलात्कार, हत्या पीड़ित के लिए न्याय की मांग करना गलत है तो मैं दोषी हूं। इसके साथ ही राहुल गांधी ने लिखा कि वे हमें एक मंच से लॉक कर सकते हैं। लेकिन लोगों के लिए उठने वाली आवाज को बंद नहीं किया जा सकता। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here