राजनाथ सिंह बोले- देश की रक्षा के लिए दूसरे पर नहीं रह सकते निर्भर

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार को बेंगलुरु में हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) के तेजस हल्के लड़ाकू विमान की दूसरी उत्पादन श्रृंखला का मंगलवार को उद्घाटन किया। इस दौरान राजनाथ सिंह ने कहा कि तेजस का नया प्लांट, देश के सामने न केवल स्वदेशीकरण बल्कि कोविड जैसी आपदा में भी अवसर का एक बड़ा उदाहरण प्रस्तुत करता है। तेजस विमान के लिए सरकार द्वारा इतनी बड़ी खरीद को मंजूरी देना, कई मायनों में खास है। पहली, हमारे देश की सुरक्षा में बढ़ोत्तरी। इस खरीद से हमारी वायु सेना की क्षमता में अभूतपूर्व वृद्धि होगी।

रक्षा मंत्री ने कहा कि हम अपने देश की सुरक्षा के लिए ज्यादा समय तक दूसरों पर निर्भर नहीं रह सकते। राजनाथ ने कहा कि हमें खुद ही अपने देश की रक्षा करनी है और इसके लिए हमारा संकल्प है कि जो भी बनाना है हम ही बनाएंगे। रक्षा मंत्री ने कहा कि HAL की यह नवनिर्मित निर्माण इकाई HAL, Indian Air-force, और ‘आत्मनिर्भर भारत अभियान’ की मजबूती में एक बड़ा कदम साबित होने वाला है और संतुष्टि इस बात की है कि इस उद्घाटन के साथ ही आप लोगों से किया गया मेरा एक वादा भी पूरा हो रहा है। उन्होंने कहा कि देश में एयरोनॉटिक्स के सेक्टर में HAL आजादी के पहले से ही अपनी अहम भूमिका निभा रही है। हमारे देश के सामाजिक-आर्थिक विकास में, जिन पब्लिक सेक्टर अंडरटेकिंग्स का योगदान रहा है, HAL का नाम उन में अग्रणी है। बता दें कि देश की प्रमुख एयरोस्पेस और रक्षा प्रदर्शनी ‘एरो इंडिया 2021′ का आयोजन भी बुधवार से वायुसेना स्टेशन येलहंका में किया जाएगा। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here