कोलकाता. कृषि कानूनों के खिलाफ कुछ किसान संगठन लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं। इसी बीच किसान नेता राकेश टिकैत बुधवार को बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात करने कोलकाता पहुंचे हैं। दोनों के बीच 3 बजे मुलाकात होगी। टिकैत ने बताया कि वे बंगाल यात्रा पर अपने संगठन के लोगों से भी मुलाकात करेंगे।
राकेश टिकैत ने बताया, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से आज 3 बजे मिलना है। बंगाल में संगठन के लोगों से भी मिलेंगे और किसानों की बेहतरी के साथ कई मुद्दों पर मुख्यमंत्री से बात करेंगे। कृषि कानूनों पर केंद्र सरकार को चिट्ठी लिखने के लिए कहेंगे। इसके अलावा खेती और स्वास्थ्य जैसे मुद्दों पर भी बात होगी।
नीतियों पर खुलकर बात करें किसान
टिकैत ने कहा, बंगाल के किसान नीतियों पर सरकारों से खुलकर बात करें। जैसे उत्तर प्रदेश में 12 साल से हर महीने DC के साथ बैठक होती है, सारे अधिकारी मौजूद रहते हैं। यह हर जिले में लागू हो। DM को निर्देश दिया जाए कि हर महीने किसानों और यूनियन के लोगों से वहां के मुद्दों पर बैठकर बातचीत करें।
उत्तर प्रदेश में चुनाव में किसान पूछेंगे सवाल
इतना ही नहीं राकेश टिकैत ने कहा कि उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में अलग तरह के कार्यक्रम हैं। वहां गन्ना किसानों को भुगतान की दिक्कत रहती है। वहां की चीनी मिलों पर करीब 15,000 करोड़ रुपए सरकारों का बकाया है। वहां भी MSP पर खरीद नहीं होती। बिजली सबसे महंगी उत्तर प्रदेश में है। चुनाव में लोग सवाल करेंगे।