संसद के मानसून सत्र का चौथा दिन भी हंगामेदार रहा। मानसून सत्र के चौथे दिन विपक्षी दलों के सांसदों ने दोनों सदनों में हंगामा किया। जिसके बाद राज्यसभा की कार्यवाही को कल 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने संसद में सरकार की रणनीति पर चर्चा करने के लिए शीर्ष मंत्रियों से मुलाकात की। बैठक में उपस्थित लोगों में केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, अनुराग ठाकुर, किरेन रिजिजू शामिल हैं। जिसके बाद राज्यसभा की कार्यवाही को दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि प्रतिशोध की राजनीति में धधकते हुए प्रधानमंत्री मोदी और उनकी सरकार ना कांग्रेस को ना प्रजातंत्र को डरा पाई है ना डरा पाएगी।