कृषि कानूनों को लेकर आज गणतंत्र दिवस के मौके पर किसानों ने ट्रैक्टर परेड राजधानी दिल्ली के कई इलाकों में हिंसा हुई है. दिल्ली में हिंसा को लेकर कड़ी प्रतिक्रिया सामने आ रही है. संयुक्त किसान मोर्चा ने भी पूरी घटना की निंदा की है. इसी बीच कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने भी दिल्ली में ट्रैक्टर रैली के दौरान हुई हिंसा पर कहा कि पीएम मोदी को ‘राजहठ’ छोड़ ‘राजधर्म’ के मार्ग पर चलना होगा.
रणदीप सिंह सुरजेवाला ने ट्वीट करते हुए लिखा कि आज दिल्ली में हुई हिंसक व अराजक घटनाओं से कांग्रेस पार्टी व पूरा देश क्षुब्ध है. लोकतंत्र में इस प्रकार की घटनाओं के लिए कोई स्थान नहीं. प्रधानमंत्री, श्री नरेन्द्र मोदी को ‘राजहठ’ छोड़ ‘राजधर्म’ के मार्ग पर चलना होगा.
सुरजेवाला ने बयान में कहा कि दिल्ली में हुई हिंसा की लोकतंत्र में कोई जगह नहीं है. आंदोलन कर रहे किसान संगठनों द्वारा इस अस्वीकार्य घटनाक्रम से अलग करने का फैसला सही कदम है. आंदोलनकारियों को अपने ध्येय को ध्यान में रखना पड़ेगा. सुरजेवाला ने केंद्र से पूछा कि क्या देश को भ्रमित करना और किसान को विचलित करना सही है.