जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 के हटने के बाद पहली बार हुए डीसीसी चुनावों में भाजपा ने 74 सीटों पर विजय प्राप्त की जिसके चलते भाजपा बहुत खुश है। इन चुनाव परिणामों पर केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि डीडीसी चुनाव के नतीजे गुपकार गठबंधन के मुंह पर तमाचा हैं। र्टी की जीत से गदगद केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा है कि घाटी में कमल खिल गया है।
केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा, जम्मू-कश्मीर में हुए डीडीसी चुनाव में पार्टी को मिली जीत लोकतंत्र और आशा की जीत है। उन्होंने कहा कि यह कश्मीर के भविष्य की सोच की जीत है। गुपकार गठबंधन पर हमला बोलते हुए रविशंकर ने कहा, गुपकार कमजोर दलों को गठबंधन है। उन्होंने कहा, डीडीसी चुनाव में भाजपा को चार लाख, 87 हजार, 364 वोट हासिल हुए हैं। इस तरह हम कह सकते हैं कि घाटी में कमल खिल गया है। जम्मू कश्मीर डीडीसी चुनाव में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है। पार्टी इस प्रदर्शन का सेहरा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सिर बांध रही है। डीडीसी चुनाव में गुपकार गठबंधन और भाजपा में कांटे की टक्कर देखने को मिली।