मशहूर कार्टूनिस्ट नारायण देबनाथ का 97 साल की उम्र में निधन

प्रसिद्ध कार्टूनिस्ट पद्मश्री नारायण देबनाथ को मंगलवार को निधन हो गया। 97 वर्षीय देबनाथ लंबे समय से बीमार थे। उन्होंने कई बंगाली हास्य पात्रों का निर्माण किया था। 

वयोवृद्ध देबनाथ का कोलकाता के बेलेव्यू अस्पताल में इलाज चल रहा था। कार्टूनिस्ट देबनाथ बंगाली कॉमिक किरदार ‘बंतुल द ग्रेट’, ‘हांडा-भोंदा’ और ‘नोंते फोंते’ के रचयिता थे। देबनाथ को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था । 

बेलेव्यू अस्पताल के सूत्रों ने बताया कि पद्मश्री से सम्मानित देबनाथ ने मंगलवार सुबह 10 बजकर करीब 15 मिनट पर आखिरी सांस ली। उन्हें 24 दिसंबर को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था और वह जीवनरक्षक प्रणाली पर थे। 

ममता बनर्जी ने जताया शोक
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने देबनाथ के निधन पर शोक जताया है। उन्होंने कहा, ‘अत्यंत दुख की बात है कि प्रख्यात साहित्यकार, चित्रकार, कार्टूनिस्ट और बच्चों की दुनिया के लिए कुछ अमर चरित्रों के निर्माता नारायण देबनाथ नहीं रहे। उन्होंने बंटुल द ग्रेट, हांडा-भोंडा, नॉनटे-फोंटे, ऐसे कार्टून बनाए थे जो दशकों से हमारे दिलों में अंकित हैं।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here