मुंबई : एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत एवं ड्रग्स से संबंधित मामले में गिरफ्तार एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शोविक चक्रवर्ती की जमानत पर कोर्ट ने अपना फैसला सुना दिया है। रिया और शोविक की जमानत याचिका कोर्ट ने खारिज कर दी है। सेशंस कोर्ट ने रिया, शोविक समेत अन्य आरोपियों की जमानत अर्जी खारिज कर दी है। अब 22 सितंबर तक रिया को जेल में ही रहना पड़ेगा।