कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने बताया कि उनकी बहन रुपम अब इस दुनिया में नहीं रही हैं। पवन खेड़ा ने अपने ट्विटर हैंडल से इस बात की जानकारी दी। उन्होंने लिखा कि आप सभी की दुआओं का बहुत शुक्रिया लेकिन मेरी छोटी बहन रुपम ने आज सुबह आखिरी सांस ली। उन्होंने आगे कहा कि एक गीत जो अधूरा रह गया।