भारत सरकार का बड़ा फैसला, यूक्रेन में स्थित भारतीय दूतावास को पोलैंड में किया जाएगा शिफ्ट

यूक्रेन में हालात सुधरने की बजाय और बिगड़ते जा रहे हैं. रूसी सैनिक यूक्रेन पर लगातार बम और मिसाइल से अटैक कर रहे हैं. यूक्रेन में लाखों लोग बेघर हो गए हैं. कई लाख लोगों ने देश छोड़ दिया.

मोदी सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए यूक्रेन से अपना दूतावास अस्थायी तौर पर हटा लिया है. भारतीय दूतावास को अब पोलैंड में शिफ्ट किया जाएगा. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने बयान जारी कर कहा कि यूक्रेन में तेजी से बिगड़ती सुरक्षा स्थिति, देश के पश्चिमी हिस्सों में हमलों को देखते हुए, यह फैसला लिया गया है कि यूक्रेन में भारतीय दूतावास को पोलैंड में अस्थायी रूप से शिफ्ट किया जाएगा.

रूस और यूक्रेन के बीच जारी भीषण युद्ध का आज 18वां दिन हैं. रूस लगातार यूक्रेन पर हमलावर है. बीते दिनों ऐसा लग रहा था कि दोनों देशों के बीच बातचीत से मसले सुधर जाएंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ. हालात सुधरने की बजाय और बिगड़ते जा रहे हैं. रूसी सैनिक यूक्रेन पर लगातार बम और मिसाइल से अटैक कर रहे हैं. यूक्रेन में लाखों लोग बेघर हो गए हैं. कई लाख लोगों ने देश छोड़ दिया. यूक्रेन में हालात लगातार बद से बदतर होते जा रहे हैं. इस बीच भारत ने सरकार ने भी एक बड़ा फैसला किया.

यूक्रेन संकट पर PM मोदी ने की हाई लेवल मीटिंग

बता दें कि इससे कुछ घंटे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूक्रेन की स्थिति और वैश्विक गिरावट पर एक उच्च स्तरीय सुरक्षा बैठक की अध्यक्षता की थी. इस दौरान पीएम मोदी को ‘ऑपरेशन’ गंगा के तहत भारतीय नागरिकों और भारत के पड़ोसियों से संबंधित नागरिकों को वापस लाने के सरकार के प्रयासों के बारे में भी जानकारी दी गई.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here