रूस के साथ युद्ध जैसे हालात के बीच यूक्रेन ने दावा किया है कि उनका 1 सैनिक मारा गया है. यूक्रेन की सेना की ओर से ये भी कहा गया है कि उसके 6 सैनिक घायल हुए हैं
रूस-यूक्रेन विवाद दिन ब दिन गहराता जा रहा है. यूक्रेन की सीमा पर रूसी सैनिकों का जमावड़ा है. आशंका है कि रूस कभी भी हमला कर सकता है. वहीं, रूसी राष्ट्रपति ब्लादीमीर पुतिन के पूर्वी यूक्रेन के 2 क्षेत्रों को अलग राज्य घोषित करने से पूरी दुनिया भर में हलचल मच गई है. वहीं, रूसी हमले की संभावना के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने रूस पर कई आर्थिक प्रतिबंधों का ऐलान किया.