नंदीग्राम में ममता बनर्जी के नामांकन को शुभेंदु अधिकारी ने दी चुनौती, किया ये दावा

पश्चिम बंगाल चुनाव में ममता बनर्जी नंदीग्राम से किस्मत आजमा रही हैं। उन्होंने अपने नामांकन पत्र में दावा किया है कि उनके खिलाफ कोई मुकदमा दर्ज नहीं है। पश्चिम बंगाल की नंदीग्राम सीट से भाजपा प्रत्याशी सुवेंदु अधिकारी ने तृणमूल कांग्रेस प्रमुख व मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नामांकन पर सवाल उठाए हैं।

सुवेंदु ने आरोप लगाया है कि ममता ने अपने नामांकन पत्र में आपराधिक मामलों से संबंधित जानकारी छिपाई है। पूर्व टीएमसी नेता सुवेंदु ने सोमवार को दावा किया कि ममता बनर्जी के खिलाफ छह आपराधिक मामले दर्ज हैं। बता दें कि नंदीग्राम में सुवेंदु और ममता के बीच कांटे का मुकाबला है। 

ममता के नामांकन पर आपत्ति
जानकारी के मुताबिक, भाजपा नेता ने ममता बनर्जी के नामांकन पत्र पर आपत्ति जताई है। इस संबंध में उन्होंने चुनाव आयोग के निर्वाचन अधिकारी से शिकायत की है। सुवेंदु का कहना है कि ममता बनर्जी ने नामांकन पत्र में अपने खिलाफ कोई भी मुकदमा दर्ज नहीं होने की जानकारी दी है, जो गलत है।

सुवेंदु ने जारी की मुकदमों की सूची
अपनी शिकायत में सुवेंदु अधिकारी ने ममता बनर्जी के खिलाफ दर्ज मामलों की सूची भी दी है। इसमें बताया गया है कि ममता बनर्जी के खिलाफ छह केस दर्ज हैं। पहले पांच मुकदमे असम के अलग-अलग थानों में पंजीकृत हैं। वहीं, एक मामला कोलकाता के निजाम पैलेस थाने में दर्ज है।

केस नंबरधाराथाना राज्य
286/201820बी, 153ए, 198गीता नगरअसम
466/2018120बी, 153ए, 294, 298 और 506पान बाजारअसम
288/2018121, 153एजागीरोडअसम
832/2018120बी, 153ए  उत्तर लखीमपुरअसम
0023/2008आरसी 01010008ए(सीबीआई)निजाम पैलेसपश्चिम बंगाल
177/2018 आईपीसी की धारा 353, 323 और 338 उधारबंदअसम

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here