स्वास्थ्य कारणों के चलते प्रदूषण से बचने के लिए सोनिया गांधी को दिल्ली से बाहर रहने की सलाह

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) में बढ़ते प्रदूषण के कारण दिल्लीवासी बेहाल हैं। इसके चलते कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) को कुछ दिनों के लिए दिल्ली से बाहर शिफ्ट होने की सलाह दी गई है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी में वायु प्रदूषण के गंभीर हालात से बचने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को सीने में संक्रमण की स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने कुछ दिनों के लिए दिल्ली से दूर रहने की सलाह दी है। पार्टी सूत्रों ने बताया कि सोनिया गांधी कुछ दिनों के लिए गोवा या चेन्नई में शिफ्ट हो सकती हैं। उन्होंने कहा कि शुक्रवार दोपहर सोनिया गांधी के दिल्ली से रवाना होने की संभावना है। उनके साथ राहुल गांधी या प्रियंका गांधी वाड्रा भी जा सकते हैं।

दरअसल, सोनिया गांधी चेस्ट इंफेक्शन से जूझ रही हैं। यही कारण है कि उन्हें दिल्ली के प्रदूषण के बचने की सलाह दी गई है। पार्टी के सूत्रों ने कहा कि अगस्त में अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद से सोनिया गांधी का इलाज जारी है। डॉक्टर उनके सीने में संक्रमण से चिंतित हैं। दिल्ली के प्रदूषण ने अस्थमा और संक्रमण को बढ़ा दिया है। इसके चलते उन्हें डॉक्टरों द्वारा सलाह दी गई है कि वे यहां से बाहर जाएं।

इससे पहले कांग्रेस अध्यक्ष पिछले साल जनवरी में कुछ समय के लिए गोवा शिफ्ट हुई थीं, जहां साइकिल चलाते हुए उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं। सोनिया गांधी 30 जुलाई को सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती हुईं थीं, जहां से कुछ दिनों बाद उन्हें छुट्टी मिली थी। फिर 12 सितंबर को वह अपनी नियमित हेल्थ चेकअप के लिए विदेश गईं थीं और उनके साथ बेटे राहुल गांधी भी गए थे। इस कारण दोनों संसद के मानसून सत्र में शामिल नहीं हो सके थे।

सोनिया गांधी को दिल्ली से बाहर जाने की सलाह ऐसे समय पर मिली है, जब पार्टी को उनकी जरूरत है। बिहार विधानसभा चुनाव में हार के बाद से कपिल सिब्बल समेत पार्टी के कुछ नेताओं ने आत्मनिरीक्षण की मांग उठाई थी। इनमें से कुछ उन्हें पत्र लिखकर संगठनात्मक सुधार की भी मांग कर चुके हैं। बता दें कि इस साल दिवाली के मौके पर प्रदूषण का स्तर काफी ऊंचा रहा। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने अपनी रिपोर्ट में कहा था कि 2019 की तुलना में इस साल दिवाली में सभी प्रदूषकों की मात्रा ऊंची रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here