सोनिया गांधी ने PM को लिखा पत्र, ब्लैक फंगस का इलाज आयुष्मान योजना में कवर करने, दवाई की कमी दूर करने की मांग

कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) ने पीएम मोदी (PM Narendra Modi) को पत्र लिखकर बाजार में लिपोसोमल Amphotericin-B की कमी पर कार्रवाई करने और आयुष्मान भारत और अन्य स्वास्थ्य बीमा योजनाओं में म्यूकोर्मिकोसिस को भी कवर करने की अपील की है.

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने देश में म्यूकोरमाइकोसिस (Mucormycosis) के मामलों में बढ़ोतरी और जरूरी दवा की कथित कमी को लेकर चिंता प्रकट करते हुए शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील की कि इस बीमारी के मरीजों को राहत प्रदान करने के लिए तत्काल जरूरी कदम उठाए जाएं.

उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी को लिखे पत्र में इस बात जिक्र भी किया कि केंद्र ने राज्यों से ब्लैक फंगस (Black Fungus) को महामारी घोषित करने के लिए कहा है. सोनिया ने कहा कि महामारी घोषित करने का मतलब यह है कि इसके इलाज के लिए जरूरी दवाओं का पर्याप्त उत्पादन और सप्लाई सुनिश्चित करना आवश्यक है और मरीजों की मुफ्त देखभाल की जाए.

कांग्रेस अध्यक्ष ने इस बात पर जोर दिया कि एम्फोटेरीसिन-बी म्यूकोरमाइकोसिस बीमारी के इलाज के लिए जरूरी दवा है. बहरहाल, ऐसी खबरें हैं कि बाजार में इस दवा की भारी कमी है. इसके साथ ही, यह बीमारी आयुष्मान भारत और कई अन्य बीमा के तहत कवर नहीं है’. उन्होंने प्रधानमंत्री से अपील की, ‘म्यूकोरमाइकोसिस से प्रभावित हो रहे बड़ी संख्या में मरीजों को राहत देने के लिए तत्काल कदम उठाएं’.

पांच और कंपनियों को दिया गया लाइसेंस

इस बीच, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि ब्लैक फंगस से उत्पन्न होने वाले रोग म्यूकरमाइकोसिस के इलाज में काम आने वाली दवा ‘एंफोटेरिसिन-बी’ के उत्पादन के लिए पांच और कंपनियों को लाइसेंस दिया गया है और वे जुलाई से हर महीने इस दवा की 1,11,000 शीशियों का प्रोडक्शन शुरू करेंगी.

इसके साथ ही, केंद्र ने म्यूकरमाइकोसिस के प्रसार को चिंता का कारण बताते हुए सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को सलाह दी है कि वे फंगस संक्रमण को रोकने की अपनी तैयारियों और अस्पतालों में उपचार और स्वच्छता की समीक्षा करें.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here