कोरोना की दूसरी लहर की चपेट में आकर बड़ी संख्या में लोगों ने अपने परिवार के सदस्यों को खाया है। कोरोना वायरस ने पूरा का पूरा परिवार तबाह कर दिया। परिवारों ने अपने घर के कमाने वाले मुखिया को लाचर होकर जाते हुए देखा हैं। कोरोना से मां-बाप का साया खोने वाले बच्चे अनाथ हो गए हैं। महामारी के दौरान ऐसी परिस्थितियों को देखते हुए कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा हैं।
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पीएम मोदी को पत्र लिखकर उन बच्चों को नवोदय विद्यालय में मुफ्त शिक्षा देने पर विचार करने का अनुरोध किया, जिन्होंने अपने माता-पिता या परिवार के एक कमाने वाले सदस्य को खो दिया है।
सोनिया गांधी ने पीएम मोदी को पत्र लिखकर ऐसे बच्चों को मुफ्त शिक्षा देने का आग्रह किया है।
सोनिया गांधी ने अपने पत्र के जरिए बताया कि पूरे देश में 661 नवोदय विद्यालय है, जिनमें ऐसे पीड़ित बच्चों की अच्छे ढंग से पढ़ाई करवाई जा सकती है और उनका भविष्य संवारा जा सकता हैं। आपको बता दें कि देश के कई राज्यों में कोरोना के हुई मौतों के बाद मुआवजे का ऐलान किया गया है। साथ ही इस महामारी में अपने माता-पिता को खोने वाले बच्चों के भविष्य को लेकर भी कई कदम उठाएं जा रहे है।