दक्षिण कोरिया के विदेश मंत्री पार्क जिन (Park Jin) भारत की दो दिवसीय यात्रा पर राजधानी दिल्ली पहुंच चुके हैं। राजधानी दिल्ली पहुंचने पर उनका भव्य स्वागत किया गया। वे अपनी पहली आधिकारिक यात्रा पर भारत आए हैं। विदेश मंत्रालय ने इसकी जानकारी दी। पार्क जिन की यात्रा ऐसे समय पर हो रही है जब भारत और कोरिया अपने राजनयिक संबंधों की 50वीं वर्षगांठ मना रहे हैं। दक्षिण कोरिया के शीर्ष राजनयिक दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने के तरीकों पर चर्चा करेंगे। भारत के विदेश मंत्रालय के अनुसार, जिन उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से मुलाकात करेंगे और विदेश मंत्री एस. जयशंकर के साथ हैदराबाद हाउस में बातचीत करेंगे।
दक्षिण कोरिया के विदेश मंत्रालय के अनुसार, दो दिवसीय यात्रा के दौरान पार्क जिन अपने भारतीय समकक्ष एस जयशंकर के साथ बातचीत करेंगे। इस दौरान दोनों नेता विशेष रणनीतिक साझेदारी और आगे के संबंधों को विकसित करने के तरीकों पर चर्चा करेंगे। मंत्रालय के मुताबिक, यात्रा के दौरान पार्क की चेन्नई जाने का कार्यक्रम है, जहां वह दक्षिण कोरियाई कंपनियों के अधिकारियों से मुलाकात करेंगे।