विशाखापत्तनम में हरी झंडी दिखाए जाने से पहले वंदे भारत ट्रेन पर पथराव

आंध्र प्रदेश में वंदे भारत एक्सप्रेस पर पथराव की घटना सामने आई है। बताया जा रहा है कि विशाखापत्तनम में वंदे भारत ट्रेन पर पथराव किया गया है। ट्रेन को 19 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरी झंडी दिखाने वाले हैं। हादसा मेंटेनेंस के दौरान हुआ। डीआरएम के मुताबिक, विशाखापत्तनम के कांचरापलेम के पास वंदे भारत एक्सप्रेस के एक कोच का शीशा क्षतिग्रस्त हो गया। आगे की जांच चल रही है।

कुछ संदिग्धों की पहचान की गई
मंडल रेल प्रबंधक अनूप कुमार सत्पथी ने बताया कि शाम 6:30 बजे विशाखापत्तनम में वंदे भारत ट्रेन पर किसी ने पथराव किया। घटना में दो खिड़की के शीशे पूरी तरह से टूट गए और उन्हें बदलने की जरूरत है। यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है।  उन्होंने बताया कि हमने कुछ संदिग्धों की पहचान की है। आरपीएफ उन पर नजर बनाए हुए है। सीसीटीवी फुटेज खंगाले जाएंगे और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here