चेन्नई। करोड़ों दिलों पर राज करने वाले सुपरस्टार रजनीकांत जल्द ही राजनीति के एंट्री करने का फैसला सुना सकते हैं। रजनीकांत ने सोमवार को अपनी पार्टी रजनी मक्कल मंद्रम के पदाधिकारियों के साथ हुई बैटक में अपनी राजनीतिक एंट्री की संभावना पर विचार-विमर्श किया। बता दें तमिलनाडु में साल 2021 में विधानसभा के चुनाव होने हैं।
सोमवार मंद्रम (Rajini Makkal Mandram) के जिला सचिवों के साथ बैठक चेन्नई के राघवेंद्र कल्याण मंडपम में हुई। बता दें कुछ समय पहले रजनीकांत की किडनी ट्रांसप्लांट हुई थी जिस कारण डॉक्टरों ने उन्हें राजनीति में प्रवेश करने की सलाह नहीं दी थी। रजनीकांत ने कहा आज की बैठक में जिला सचिवों के साथ मैंने अपने विचारों का आदान-प्रदान किया। “रजनीकांत ने कहा जो भी फैसला लिया, उसमें मेरा साथ देने का आश्वासन दिया। मैं जल्द से जल्द फैसला लूंगा। पिछले महीने अभिनेता रजनीकांत ने संकेत दिया था कि चुनावी राजनीति में उनकी एंट्री में अभी देरी हो सकती है। अभिनेता ने कहा कि एक महीने बाद मैं सही समय पर, मैं लोगों को बता दूंगा।