म्यानमार की सीमा पर उग्रवादियों के संदेह में गोलीबारी, जवान समेत 13 की मौत

कोहिमा: नागालैंड के मोन जिले के तिरु गांव इलाके में शनिवार (04 दिसंबर) शाम फायरिंग की घटना में एक सिपाही समेत 13 आम लोगों की मौत हो गई है। पुलिस अधीक्षक इम्नालेंसा ने घटना में 13 लोगों की मौत की पुष्टि की है। रिपोर्टों के मुताबिक ओटिंग गांव के नागरिकों का एक समूह एक मिनी ट्रक में सवार होकर घर लौट रहा था, जब सुरक्षा बलों ने उन्हें गोली मार दी। स्थानीय सूत्रों ने कहा कि जब कई घंटों तक लोग घर नहीं लौटे तो लोग उनकी तलाशी में गए थे। खोजने पर नागरिकों के ट्रक में शव मिले। गुस्से में स्थानीय लोगों ने कथित तौर पर सुरक्षा बलों के दो वाहनों में आग लगा दी। घटना पर नागालैंड के मुख्यमंत्री नेफियू रियो ने एसआईटी जांच के निर्देश दिए हैं। वहीं गृह मंत्री अमित शाह ने भी इंसाफ का भरोसा दिलाया है।

गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार (05 दिसंबर) की सुबह ट्वीट करते हुए लिखा, ”नागालैंड के ओटिंग में दुर्भाग्यपूर्ण घटना से मैं बहुत व्यथित हूं। घटना में जिन्होंने अपनी जान गंवाई मैं उनके परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं। राज्य सरकार द्वारा गठित एक उच्च स्तरीय एसआईटी शोक संतप्त परिवारों को न्याय सुनिश्चित करने के लिए इस घटना की गहन जांच करेगी।”

घटना के बारे में असम राइफल्स के अधिकारी ने कहा, उग्रवादियों के संभावित आंदोलन की विश्वसनीय खुफिया जानकारी के आधार पर तिरु गांव में एक विशेष अभियान की योजना बनाई गई थी। उच्चतम स्तर पर कोर्ट ऑफ इंक्वायरी द्वारा जान गंवाने के कारणों की जांच की जा रही है और उचित कार्रवाई की जाएगी।

असम राइफल्स के अधिकारी ने यह भी कहा है कि ऑपरेशन में सुरक्षा बलों को गंभीर चोटें आई हैं, जिसमें एक सैनिक भी शामिल है, जिसकी मौत हो गई। घटना और उसके बाद के हालातों के लिए गहरा खेद है।

इस घटना पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए नागालैंड के मुख्यमंत्री नेफियू रियो ने कहा कि यह “बेहद निंदनीय” है और मामले में इंसाफ किया जाएगा। यह सुनिश्चित करने के लिए एक उच्च-स्तरीय विशेष जांच दल का गठन किया गया है, जो मामले की जांच करेगी।” सीएम ने समाज के सभी वर्गों से शांति बनाए रखने की अपील की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here