तमिलनाडु: एक और 12वीं की छात्रा की रहस्यमय कारणों से मौत

तमिलनाडु में अब एक और कक्षा 12वीं की छात्रा का शव मिला है। यह घटना शिवगंगा जिले के कराईकुडी की है। स्थानीय पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। एक के बाद एक कक्षा 12वीं की छात्राओं की रहस्यमय कारणों से मौत का मामले लगातार सामने आ रहे हैं।
इससे पहले मंंगलवार को दो छात्राओं के शव मिले। मंगलवार सुबह कुड्डालोर में कक्षा 12वीं में पढ़ने वाली एक छात्रा मृत पाई गई थी। इसके बाद मंगलवार शाम को ही 11वीं कक्षा की छात्रा कल शिवकाशी जिले में अपने घर पर मृत पाई गई थी। जबकि सोमवार सुबह तिरुवल्लुर जिले के सेक्रेड हार्ट गर्ल्स हायर सेकेंडरी स्कूल के हॉस्टल के रूम से 12वीं कक्षा की छात्रा मृत पाई गई थी। 

पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंपा : डीएसपी

कराईकुडी के पुलिस उपाधीक्षक विनोज कुमार का कहना है कि शिवगंगा जिले में कराईकुडी के पास 12वीं कक्षा की एक छात्रा ने अपने घर में फांसी लगा ली। मामला दर्ज कर लिया गया है और हम जांच कर रहे हैं। उनका पोस्टमार्टम पूरा हो गया था। शव उनके माता-पिता को सौंपा गया। इस महीने राज्य में यह पांचवां ऐसा मामला है। 

चार मौतें पिछले तीन दिनों में हुई

पिछले दो हफ्तों में राज्य में 12वीं कक्षा की चार और अब 11वीं कक्षा की एक छात्रा की मौत हुई है, जिनमें से चार मौतें पिछले तीन दिनों में हुई हैं। हालांकि, लगातार घटित हो रही इन घटनाओं से राज्य की पुलिस, प्रशासन और सरकार पर सवाल उठने लगे हैं। पुलिस अधिकारी मामले में कुछ भी स्पष्ट कहने से बच रहे हैं। 

संयोग या साजिश! सबका पैटर्न एक जैसा

दो सप्ताह में ऐसी पांच घटनाएं ऑन रिकॉर्ड दर्ज की गई हैं। सभी मामलों को दो-तीन बातें समान हैं। पहली, इनमें से चार छात्राएं 12वीं की स्टूडेंट थीं, जबकि एक 11वीं की छात्रा थी। दूसरी यह कि सभी की मौत एक जैसे ही तरीके से हुई है। जबकि तीसरी यह कि पांचों घटनाओं को पुलिस कथित तौर पर आत्महत्या बता रही है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here