तमिलनाडु के तिरुपुर में एक ही परिवार के चार लोगों के शव बरामद हुए हैं। पुलिस मामले की जांच जुटी है। घटना तिरुपुर के कल्लाकिनार गांव की है। पुलिस ने इस मामले में आईपीसी की धारा 302 के तहत पल्लादाम पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कर लिया है। घटना के बाद इलाके में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।