तमिलनाडु के कल्लाकुरिची में अवैध शराब कांड मामले को भले ही राज्य की स्टालिन सरकार ने जांच के लिए सीबी-सीआईडी की सौंप दिया है। लेकिन विपक्ष इस मामले को लेकर पूरी तरह हमलावर है। बता दें कि जहरीली शराब पीने से हुए मामले में अब तक 34 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि 50 से ज्यादा लोगों का अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। वहीं इस शराब कांड के बाद पूर्व एआईएडीएमके नेता वी.के. शशिकला ने कल्लाकुरिची सरकारी मेडिकल कॉलेज में पहुंचकर पीड़ितों से मुलाकात की है। इस दौर तमिलनाडु की पूर्व सीएम जयललिता की करीबी वीके शशिकला ने कहा कि राज्य सरकार को इस पूरे शराब कांड की जिम्मेदारी लेनी चाहिए।
एक हफ्ते में गिरफ्तार हो आरोपी- शशिकला
शशिकला ने आगे कहा कि हर साल शराब से होने वाली मौतें लगातार बढ़ रही हैं, घट नहीं रही है। इस घटना के जिम्मेदार व्यक्ति को एक हफ्ते में गिरफ्तार किया जाए। सरकार को इस मामले में अधिकारी के तबादले की जगह निलंबित करना चाहिए। अगर सरकार इस मामले में कार्रवाई नहीं करेगी तो लोग कार्रवाई करेंगे। मेरा मानना है कि बिना सरकार की जानकारी के बिना यह घटना घटित हुई होगी।
भाजपा पीड़ितों को देगी एक-एक लाख की मदद
वहीं तमिलनाडु भाजपा प्रदेश अध्यक्ष कुप्पुसामी अन्नामलाई ने भी कल्लाकुरिची सरकारी अस्पताल में पहुंचकर शराब कांड के पीड़ितों से मुलाकात की है। इस दौरान पत्रकारों से बातचीत के दौरान के. अन्नामलाई ने कहा कि शराब कांड में मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है। पिछले चार घंटे में हमने सभी पीड़ितों के घर पहुंचे हैं। उन्होंने आगे कहा कि तमिलनाडु भाजपा सभी मृतकों के परिजनों को एक-एक लाख रुपये की मदद देगी। इस मामले में हमारे वरिष्ठ उपाध्यक्ष की अध्यक्षता में एक कमेटी सभी के घरों पर जाएंगे। और वो एक केन्द्रीय योजना पर रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे जो इन घरों तक पहुंचनी चाहिए।
सीएम स्टालिन पर बरसे अन्नामलाई
तमिलनाडु भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के. अन्नामलाई ने आगे कहा कि जहां तक डीएमके की बात है, ये काफी निराशाजनक है कि मुख्यमंत्री एमके स्टालिन अभी तक कल्लाकुरिची नहीं पहुंचे हैं। लेकिन वो अपने बेटे उदयनिधि स्टालिन को भेज रहे हैं। ऐसे समय में भी वे वंशवादी राजनीति करना चाहते हैं। हम मामले में मांग करते हैं कि मुख्यमंत्री जल्द से जल्द कल्लाकुरिची का दौरा करें। और अगले 24 घंटों में मद्य निषेध और उत्पाद शुल्क मंत्री को बर्खास्त किया जाए। शनिवार को भाजपा अपनी मांगों को लेकर राज्यव्यापी प्रदर्शन करेगी। अगर हमारी मांगें पूरी नहीं हुईं तो हम चेन्नई कोटाई तक मार्च करेंगे।
गृह मंत्री से सीबीआई जांच की मांग
कल्लाकुरिची में अवैध शराब कांड को लेकर के. अन्नामलाई ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर सीबीआई जांच की मांग की है। इससे पहले अन्नामलाई ने आरोप लगाया था कि डीएमके पार्टी के पदाधिकारियों और स्थानीय स्तर पर शराब बेचने वालों के बीच मिलीभगत की वजह से ये घटना हुई है। और ये घटना कोर्ट और पुलिस स्टेशन से कुछ मीटर की दूरी पर हुई है।