पॉपुलर इलेक्ट्रोनिक कंपनी TCL ने मौजूदा समय की जरूरत को देखते हुए Vitamin C Filter से लैस शानदार Air Conditioner लॉन्च किया है, जिसमें फीचर्स की भरमार है। टीसीएल का दावा है कि इस लेटेस्ट AC से आपका घर बैक्टीरिया फ्री रहेगा। विटामिन सी फिल्टर एसी धूल और बैक्टीरिया दोनों को खत्म कर सकते हैं। साथ ही यह भी सुनिश्चित करते हैं कि यूजर्स को घर से काम करते समय मॉइस्चराइजिंग इफेक्ट मिलता है। TCL AI Ultra Inverter AC के 1.5 टन मॉडल को आप 27,990 रुपये में खरीद सकते हैं।
टीसीएल ने यूजर्स के हेल्थ को प्राथमिकता देते हुए और कोरोनावायरस के खिलाफ सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए यह इनोवेटिव एसी लॉन्च किया है, जो कि अल्ट्रा-इनवर्टर एसी है और 3-इन-1 फिल्टरेशन तकनीक से लैस है। इस एसी में विटामिन सी फिल्टर, सिल्वर आयन और डस्ट फिल्टर शामिल हैं, जो न केवल हवा से धूल और बैक्टीरिया को खत्म करते हैं, बल्कि यूजर्स को मॉइस्चराइजिंग इफेक्ट देते हैं। इस एसी में R32 इको-फ्रेंडली रेफ्रिजरेंट, फोर-वे एयरफ्लो, गूगल असिस्टेंट, टीसीएल होम ऐप, डिजिटल डिस्प्ले और हाई-प्रिसिजन तापमान का पता लगाने के लिए आई फील टेक्नॉलजी समेत कई खास फीचर्स शामिल हैं।
टीसीएल इंडिया के एसी बिजनेस हेड, विजय कुमार मिक्कीलिनेनी का कहना है कि महामारी ने ज्यादातर कंपनियों को घर से काम (WFH) करने के लिए प्रेरित किया है। यह बदलाव नियोक्ताओं के साथ-साथ कर्मचारियों के लिए भी आसान नहीं था। हालांकि, हमारे विटामिन सी फिल्टर एसी के साथ हम इन लोगों को न केवल एक आरामदायक और शांत WFH सेटिंग प्रदान कर रहे हैं, बल्कि यह भी सुनिश्चित कर रहे हैं कि वे हाई-प्रोडक्टिविटी वाले बैक्टीरिया फ्री माहौल में काम करें।
TCL Vitamin C Filter अल्ट्रा-इन्वर्टर एसी टाइटन गोल्ड इवेपोरेटर और कंडेंसर से लैस है, जिसमें 100% कॉपर टयूबिंग है और यह धूल को सतह पर जमा होने से रोकती है। साथ ही हायर प्रोडक्ट लाइफ सुनिश्चित करती है। यह एसी लगभग 30 सेकंड में कमरे के तापमान को 18 डिग्री सेल्सियस तक कम करके तेजी से कूलिंग भी प्रदान करता है। यह एसी कम फ्रिक्वेंसी के ऑपरेशन के लिए एक आइडल प्रोडक्ट है, जो 50% तक बिजली की बचत सुनिश्चित करता है।