LAC पर तनाव : मोदी सरकार ने आज शाम बुलाई सर्वदलीय बैठक

नई दिल्ली। भारत-चीन के बीच चल रहे सीमा विवाद के बीच मोदी सरकार ने सर्वदलीय बैठक बुलाई है। जानकारी के अनुसार सरकार ने आज शाम पांच बजे सर्वदलीय बैठक बुलाई है जिसमे भारत-चीन के बीच एलएसी पर चल रहे तनाव पर चर्चा हो सकती है। बता दें कि इससे पहले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने संसद में इस पूरे मसले पर अपना बयान दिया था। विपक्ष लगातार इस बात की मांग करता आ रहा है कि सरकार भारत-चीन मसले पर खुलकर बात रखे और देश को सही स्थिति की जानकारी दे। कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने भी अपने बयान में कहा था कि सरकार इस मसले पर गंभीरता से कदम उठाए, विपक्ष सरकार के साथ है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here