पीएम और राष्ट्रपति की सुरक्षा के मद्देनज़र भारत पहुंचा पहला VVIP विमान ‘Air India One’

प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति के लिए अमेरिका में तैयार विशेष विमान बोइंग 777 भारत पहुंच चुका है. वीवीआईपी विमान एयर इंडिया वन की गुरुवार को अमेरिका से दिल्ली अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर लैंडिंग हुई. अमेरिका के राष्ट्रपति के एयरफोर्स वन जैसी अद्भुत क्षमताओं से लैस VVIP विमान ‘एयर इंडिया वन’ आसमान में उड़ता एक ‘अभेद्य किला’ है.
पहले यह विमान 25 अगस्त को भारत आने वाला था, लेकिन तकनीकी कारणों से इसका भारत आना स्थगित कर दिया गया था. ये एयर क्राफ़्ट 17 घंटे तक लगातार बिना रीफ्यूल के उड़ सकता है. ये विमान एक पूरी तरह से उड़ते हुए कमांड सेंटर की तरह काम करने में सक्षम है, चूंकि ये एक उन्नत और सुरक्षित कम्यूनिकेशन सिस्टम से लैस हैं, जिसमें हैक या टैप किए बिना, ऑडियो और वीडियो कम्यूनिकेशन की सुविधा दी गई है, ठीक वैसी ही, जैसे अमेरिकी एयर फोर्स वन में है.अब तक जिस विमान में वीवीआईपी उडान भरा करते है वो 10 घंटे उडान के बाद रीफ्यूल की जरूरत होती है. जानकारी के लिए बता दें कि अब तक भारत के प्रधानमंत्री एयर इंडिया-वन कॉल साइन से बोइंग-747 इस्तेमाल करते रहे हैं. बोइंग 747 का इस्तेमाल प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति या उप-राष्ट्रपति द्वारा तब किया जाता है जब वे आधिकारिक विदेशी दौरे होते हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here