भारतीय महिला हॉकी टीम ने आज शानदार प्रदर्शन करते हुए पहली बार ओलंपिक के सेमीफाइनल में जगह बना ली। भारतीय महिला हॉकी टीम को इस यादगार जीत के लिए देशभर से बधाइयां मिल रही हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, खेल मंत्री अनुराग ठाकुर, स्मृति ईरानी समेत कई दिग्गज नेताओं ने भारतीय टीम को शुभकामनाएं दीं और कहा कि भारत को आप पर गर्व है।
पीएम मोदी ने ट्वीट किया कि पीवी सिंधु ने ही एक योग्य पदक नहीं जीता है, बल्कि हमने ओलंपिक में पुरुष और महिला हॉकी टीमों के ऐतिहासिक प्रयासों को भी देखा है। मुझे आशा है कि 130 करोड़ भारतीय भारत को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने के लिए कड़ी मेहनत करना जारी रखेंगे क्योंकि देश इस समय अमृत महोत्सव मना रहा है।
स्मृति ईरानी ने ट्वीट किया, नाज है। सोमवार को खेले गए क्वार्टर फाइनल में भारतीय महिला हॉकी टीम ने वर्ल्ड चैंपियन नंबर-4 ऑस्ट्रेलियाई टीम को 1-0 से मात दी। जीत की नायिका गोलकीपर सविता पूनिया रहीं, जिन्होंने कुल 9 बेहतरीन बचाव किए। वहीं, भारत के लिए एकमात्र और निर्णायक गोल गुरजीत कौर ने 22वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर पर किया।
पहले क्वार्टर में भारतीय खिलाड़ियों ने कुछ बेहतरीन मौके बनाए, लेकिन वह गोल नहीं कर सकी। खेल के नौंवे मिनट में वंदना कटारिया का शॉट पोस्ट पर लगते हुए बाहर निकल गया। ऑस्ट्रेलिया के पास भी गोल करने के कई मौके थे, लेकिन भारतीय डिफेंस गोलकीपर सविता पूनिया को वह भेद नहीं पाया।
भारत का अब सेमीफाइनल में सामना 4 अगस्त को अर्जेंटीना से होगा, जिसने जर्मनी को 3-0 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई है। इससे पहले रविवार को भारतीय पुरुष टीम सेमीफाइनल में जगह बना चुकी है।