सलमान को धमकी देने वाले ने मांगी माफी, कहा था- बाबा सिद्दीकी से भी बुरा हाल करूंगा

मुंबई में एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद जिस शख्स ने बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को धमकी दी थी, उसके होश ठिकाने आ गए हैं. इस व्यक्ति ने एक बार फिर मुंबई पुलिस के ट्रैफिक कंट्रोल रूम के व्हाट्सएप नंबर पर मैसेज भेज कर माफी मांगी है. कहा कि उससे गलती हो गई. इसमें यह भी कहा है कि उस समय वैसा ही माहौल था, इसलिए भावना में बहकर उसने धमकी वाला मैसेज किया था. वहीं, अब मुंबई पुलिस ने आरोपी के मोबाइल नंबर को ट्रैस कर उसकी लोकेशन निकाल ली है. यह लोकेशन झारखंड की है.

ऐसे में आरोपी की गिरफ्तारी के लिए मुंबई पुलिस की एक टीम झारखंड में दबिश दे रही है. बता दें कि बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद मुंबई पुलिस के ट्रैफिक कंट्रोल रूम के वाट्सऐप नंबर पर एक मैसेज आया था. मैसेज भेजने वाले ने खुद को लॉरेंस बिश्नोई गैंग का करीबी होने का दावा किया था. उसने अपने मैसेज में लिखा था कि इसे कोई हल्के में ना ले. सलमान खान का तो बाबा सिद्दीकी से भी बुरा हाल होगा. इसी के साथ आरोपी ने यह भी लिखा था कि वह इस मामले में सुलह करा सकता है, लेकिन इसके लिए सलमान खान को 5 करोड़ रुपये देने होंगे.

झारखंड में मिली आरोपी की लोकेशन

इस मैसेज को देखकर मुंबई पुलिस में हड़कंप मच गया था. पुलिस ने आनन फानन में आरोपी के मोबाइल नंबर को सर्विलांस पर लगाया और उसका जीपीएस चेक किया. इसमें पता चला कि यह मोबाइल नंबर झारखंड में है और लगातार एक्टिव भी है. पुलिस ने आरोपी का सटीक लोकेशन मिलने के बाद आरोपी की गिरफ्तारी के लिए एक टीम को झारखंड रवाना कर दिया. इसी बीच एक हफ्ते के अंदर ही आरोपी का दूसरा मैसेज मुंबई पुलिस के ट्रैफिक कंट्रोल रूम के वाट्सऐप नंबर पर आया है.

सलमान-लॉरेंस के बीच पुरानी दुश्मनी

अपने मैसेज में आरोपी ने माफी मांगते हुए लिखा है कि उससे गलती हो गई है. लिखा है कि उस समय ऐसा माहौल चल रहा था, इसलिए उसने धमकी भरा मैसेज लिख दिया, लेकिन अब उसे अपनी गलती का एहसास हो गया है. उल्लेखनी है कि बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान से गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की पुरानी दुश्मनी है. 26 साल पहले सलमान खान ने जोधपुर में काले हिरण का शिकार किया था. इसके विरोध में लॉरेंस बिश्नोई साल 2012 में सलमान की हत्या की शपथ ली थी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here