भारत जोड़ो यात्रा का दूसरा चरण दो अक्तूबर से हो सकता है शुरू

राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का दूसरा चरण दो अक्तूबर से शुरू हो सकता है। दिसंबर के अंतिम सप्ताह में राहुल गांधी की जब भारत जोड़ो यात्रा रुकी तो इस दौरान पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने इसके रूट का रफ ड्राफ्ट तैयार किया है। अभी तक की तय योजना के मुताबिक, इस यात्रा का रूट गुजरात के पोरबंदर से शुरू होकर अरुणाचल प्रदेश के परशुराम कुंड तक जाने का बन रहा है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के मुताबिक लोकसभा चुनाव से पहले यह यात्रा पूरी होनी है।

सियासी गलियारों से लेकर पूरे देश में राहुल गांधी की पहली भारत जोड़ो यात्रा चर्चा में है। कांग्रेस पार्टी से जुड़े वरिष्ठ नेता कहते हैं कि यात्रा को मिल रहे अपार जन समर्थन के चलते हैं इसका विस्तार किए जाने की चर्चा हो रही है। जानकारी के मुताबिक, राहुल गांधी की दूसरी भारत जोड़ो यात्रा कब होगी और कौन से रूट पर होगी इसको लेकर दिसंबर के आखिरी सप्ताह में पार्टी के बड़े नेताओं ने चर्चा की थी। उस बैठक में चर्चा के मुताबिक राहुल गांधी की यह यात्रा गुजरात के पोरबंदर से शुरू होकर अरुणाचल प्रदेश के परशुराम कुंड तक जाएगी। कांग्रेस पार्टी से जुड़े सूत्रों का कहना है कि इस यात्रा के रफ रूट प्लान का ड्राफ्ट भी डिस्कस किया गया है। 

पार्टी से जुड़े सूत्रों का कहना है कि योजना के मुताबिक पोरबंदर से शुरू होने वाली यात्रा मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़, उड़ीसा और पश्चिम बंगाल से होते हुए पूर्वोत्तर के सभी राज्यों से गुजरकर अरुणाचल प्रदेश के सूरजकुंड पर समाप्त होगी। इस यात्रा को शुरू करने की तारीखों को लेकर के भी कुछ चर्चाएं हो रही है। कांग्रेस पार्टी से जुड़े वरिष्ठ नेता बताते हैं कि राहुल गांधी की जब पिछले साल 7 सितंबर को कन्याकुमारी से यात्रा शुरू हुई थी, तो पार्टी के महासचिव जयराम रमेश ने कुछ तारीखों की चर्चा की थी कि दूसरी यात्रा की योजना क्या है। फिलहाल उन तारीखों के साथ ही दूसरे चरण की भारत जोड़ो यात्रा की शुरुआत का अनुमान लगाया जा रहा है।

पार्टी से जुड़े वरिष्ठ नेता बताते हैं कि जो चर्चा में तारीख रखी गई है अगर सब कुछ उसी तरह चलता रहा तो 2 अक्तूबर से राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का दूसरा चरण शुरू किया जा सकेगा। कांग्रेस पार्टी से जुड़े एक अन्य वरिष्ठ नेता कहते हैं कि क्योंकि पोरबंदर से लेकर अरुणाचल प्रदेश की दूरी भी तकरीबन चार हजार किलोमीटर के करीब ही है। ऐसे में लगने वाले वक्त का आकलन और लोकसभा के चुनावों की तारीखों का ध्यान रख कर के ही पूरा रूट प्लान और तारीख फाइनल की जाएगी। राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के दूसरे चरण की यात्रा का जो प्लान अभी संभावित है, उस दौरान विधानसभा के चुनावों के अलावा लोकसभा के चुनाव भी बहुत पास में होंगे। ऐसे में इन सभी बातों का ध्यान में रख कर के ही रूट प्लान और तारीख का फाइनल मार्च के करीब किया जा सकता है।

कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता कहते हैं कि राहुल गांधी की पहली भारत जोड़ो यात्रा का चरण कुछ समय में समाप्त हो जाएगा। भारत जोड़ो यात्रा में लोगों का अपार जनसमर्थन मिल रहा है, देश का एक बड़ा हिस्सा इस यात्रा से अभी जुड़ नहीं हो पाया है। इसलिए जब सितंबर में भारत जोड़ो यात्रा की शुरुआत की गई थी, उस समय भी यह योजना बनी थी कि दूसरी भारत जोड़ो यात्रा शुरू होगी। अब जब पूरे देश से लोगों की मांग उठ रही है कि राहुल गांधी को उन राज्यों में भी जाना चाहिए जहां पर अभी वो नहीं पहुंच पाए हैं, ऐसे में इस यात्रा का दूसरा चरण निर्धारित किया जा रहा है। कहते हैं कि संभव है की सितंबर या अक्तूबर से यात्रा शुरू हो।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here