भारत बायोटेक ने कहा कि भारत में उत्पादित दोनों वैक्सीन की एंटीबॉडी क्षमता को लेकर हाल में आई एक तुलनात्मक रिपोर्ट में कई खामियां हैं. कंपनी ने कहा कि यह विश्लेषण अधूरा है और वैज्ञानिक रूप से भी सही नहीं है. स्टडी में बताया गया था कि कोवैक्सीन की तुलना में कोविशील्ड से ज्यादा एंटीबॉडी बनती है, हालांकि दोनों वैक्सीन प्रतिरक्षा को मजबूत करने में बेहतर हैं.