कांग्रेस में उथल-पुथल, राहुल गांधी ऐसे समय में लंदन के लिए रवाना

कांग्रेस में इस समय उथल-पुथल मची है. गुजरात कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष हार्दिक पटेल ने पार्टी छोड़ दी है. पटेल ने पार्टी से किनारा ऐसे समय में किया, जब कांग्रेस गुजरात विधानसभा चुनाव की तैयारियों में लगी है. कांग्रेस में गहराते संकट के बीच, राहुल गांधी गुरुवार को ‘भारत के मुद्दे’ (Ideas for India) विषय पर बोलने के लिए लंदन के लिए रवाना हो गए. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ‘आइडियाज फॉर इंडिया’ सम्मेलन में बोलेंगे. कांग्रेस मीडिया विभाग के प्रमुख और महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि वह देश के वर्तमान और भविष्य के बारे में प्रवासी भारतीयों से भी बातचीत करेंगे.

राहुल गांधी ऐसे समय में लंदन के लिए रवाना हुए, जब कांग्रेस प्रमुख राज्यों के पार्टी नेताओं के पलायन से जूझ रही है. हार्दिक पटेल ने ऐसे समय में कांग्रेस छोड़ दी है जब भारतीय जनता पार्टी गुजरात विधानसभा चुनाव की तैयारी के लिए पहले से ही तेज हो गई है. इससे पहले, कांग्रेस की पंजाब इकाई के पूर्व प्रमुख सुनील जाखड़ ने एक टिप्पणी ‘अलविदा और शुभकामनाएं’ के साथ पार्टी छोड़ दी थी.

23 मई को, राहुल गांधी कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय में “75 का भारत: एक लचीला-आधुनिक भारत के लिए चुनौतियां और आगे का रास्ता” विषय पर संबोधित करेंगे और बातचीत करेंगे. लंदन में शुक्रवार को ‘आइडियाज फॉर इंडिया’ कार्यक्रम होना है. वह गुरुवार शाम लंदन पहुंचेंगे. इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद और प्रियांक खड़गे भी लंदन में हैं. विशेष रूप से, COVID-19 महामारी के बाद यात्रा सामान्य होने के बाद राहुल गांधी के लिए यह पहला ऐसा विदेशी आयोजन है.

कांग्रेस ने अपने संगठन को चुस्त-दुरुस्त करने के लिए चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर के साथ मैराथन चर्चा की, उन्होंने अंततः पार्टी की एक समिति में शामिल होने के प्रस्ताव को खारिज कर दिया. इसके बाद, कांग्रेस ने 2024 के लोकसभा चुनावों से पहले संगठन को मजबूत करने के लिए रोडमैप सहित पार्टी के सामने आने वाली चुनौतियों पर विचार-मंथन करने के लिए राजस्थान के उदयपुर में एक चिंतन शिविर आयोजित किया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here