संसद में मानसून सत्र के पहले ही दिन टीएमसी सांसद सौगात रॉय ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के खिलाफ विवादित टिपप्णी कर दी। उनकी इस टिप्पणी के बाद सदन में जोरदार हंगामा हो गया और उनसे बिना शर्त माफी की मांग की गई। दरअसल टीएमसी नेता ने वित्त मंत्री के पहनावे को लेकर टिपप्णी की, जिसके बाद संसदीय कार्य मंत्री प्रहलाद जोशी ने नाराजगी जताते हुए रॉय से माफी मांगने को कहा।
कार्य मंत्री ने कहा कि किसी के निजी पहनावे पर टिप्पणी करना वरिष्ठ सदस्य के लिए सही नहीं है। उन्होंने कहा, ‘वो (टीएमसी सांसद) क्या बात कर रहे हैं? उन्हें बिना शर्त माफी मांगनी चाहिए। यह महिला का अपमान है।’ सदन में भारी विरोध के बाद उनकी टिप्पणी को कार्यवाही से हटा दिया गया।