बजट के दौरान TMC सांसद दिनेश त्रिवेदी ने दिया इस्तीफा, बोले- मुझे हो रही घुटन

तृणमूल कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य और पूर्व केंद्रीय मंत्री दिनेश त्रिवेदी ने सदन की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. शुक्रवार को सदन की जारी कार्यवाही के दौरान उन्होंने इसकी घोषणा की.

टीएमसी राज्यसभा सांसद दिनेश त्रिवेदी ने कहा, ”जिस प्रकार से मेरे राज्य में हिंसा हो रही है और हम यहां बस बैठे हुए हैं, कुछ बोल नहीं सकते तो इससे अच्छा है कि मैं अपना त्यागपत्र दे दूं। मैं आपसे कहना चाहता हूं कि मैं आज राज्यसभा से इस्तीफा दे रहा हूं” .

‘ मुझे घुटन महसूस हो रही थी’

टीएमसी सांसद दिनेश त्रिवेदी ने कहा, ”मैं अपनी पार्टी का आभारी हूं कि उन्होंने मुझे यहां भेजा है. मुझे घुटन महसूस हो रही है कि हम राज्य में हिंसा पर कुछ नहीं कर पा रहे हैं. मेरी आत्मा ने मुझसे कहा कि यदि आप यहां बैठे कुछ नहीं कर सकते, तो आपको इस्तीफा दे देना चाहिए. मैं बंगाल के लोगों के लिए काम करना जारी रखूंगा.”

बीजेपी में शामिल हो सकते हैं दिनेश त्रिवेदी !

टीएमसी सांसद के राज्‍यसभा की सदस्‍यता से इस्‍तीफा देने के बाद अब अटकलें हैं कि वह बीजेपी में शामिल हो सकते हैं.वहीं दूसरी ओर

बंगाल के सियासी गलियारों में भी दिनेश त्रिवेदी के बीजेपी में शामिल होने की चर्चांओं ने जोर पकड़ लिया है. हालांकि अभी यह सिर्फ कयास लगाए जा रहे हैं. दिनेश त्रिवेदी बैरकपुर से लोकसभा सांसद भी रह चुके हैं.

इससे पहले TMC के पूर्व नेता और ममता बनर्जी  करीबी माने जाने वाले शुभेंदु अधिकारी भी बीजेपी में शामिल हो चुके हैं. मुकूल रॉय भी टीएमसी छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए थे .

‘वे बीजेपी में आएंगे तो हम उनका स्‍वागत करेंगे’ 
TMC राज्यसभा सांसद दिनेश त्रिवेदी के इस्तीफा देने पर भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि, दिनेश त्रिवेदी जी मुझे वे साल भर पहले हवाई अड्डे पर मिले थे तो कहा था बहुत खराब स्थिति है और मैं काम नहीं कर पा रहा हूं. उन्होंने TMCसे इस्तीफा दिया है. वे भाजपा में आएंगे तो हम उनका स्वागत करेंगे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here