टीएमसी सांसद नुसरत जहां ने पति संग तोड़ा रिश्ता, शादी को भी बताया अवैध

नई दिल्ली। तृणमूल कांग्रेस की सांसद और बांग्ला फिल्मों की अभिनेत्री नुसरत जहां एक बार फिर से सुर्खियों में बनी हुई हैं। दरअसल इस बार नुसरत जहां अपने शादी को लेकर चर्चा में है।  नुसरत जहां ने अपने पति निखिल जैन से रिश्ते खत्म करने का ऐलान कर दिया है। साथ ही पति निखिल पर कई गंभीर आरोप भी लगाए है।

गौरतलब है कि नुसरत ने साल 2019 में निखिल जैन से तुर्की में शादी की थी, हालांकि अब नुसरत जहां का कहना है कि उनकी ये शादी वैलिड ही नहीं है। इसलिए निखिल से तलाक लेने का मतलब ही नहीं बनता। नुसरत ने अपने बयान में कहा कि वो काफी पहले ही निखिल जैन से अलग हो चुकी है।

नुसरत ने बयान में आगे लिखा कि,निखिल ने उनकी जानकारी के बिना ही उनके अकाउंट से पैसे निकाले हैं। खुद को अमीर बताकर रात के किसी भी समय गैर-कानूनी रूप से उसने मेरे बैंक अकाउंट्स से पैसे लिए। हम दोनों के अलग होने के बाद भी ये जारी है। बता दें कि हाल ही में नुसरत जहां के प्रेग्नेंसी की खबरें सामने आईं थीं, जिसपर निखिल ने कहा था कि उन्हें नुसरत के गर्भवती होने की जानकारी नहीं है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here