केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पूर्व दिनीपुर में एगरा में एक जनसभा में टीएमसी के एमपी और शुभेंदु अधिकारी के पिता शिशिर अधिकारी बीजेपी में शामिल हुए. इसके साथ ही टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी को एक और झटका लगा. इस अवसर पर अमित शाह ने जमकर ममता बनर्जी पर हमला बोला. अमित शाह ने कहा कि दीदी की सरकार ने बंगाल में किसी का भी भला नहीं किया. आप कम्युनिस्टों से परेशान थे, दीदी ने परिवर्तन का नारा दिया, लेकिन परिवर्तन हुआ है क्या ? उन्होंने कहा कि पहले भी घुसपैठिए आते थे और अब भी आ रहे हैं. मोदी जी के नेतृत्व में बीजेपी की सरकार बनाएं. पांच साल में बंगाल को घुसपैठियों से मुक्त कर देंगे.
अमित शाह बाद में मेचदा में बीजेपी की सांगठनिक बैठक में हिस्सा लेंगे. शाम को कोलकाता में इजेडसीसी कार्यालय में बीजेपी का चुनावी घोषणा पत्र जारी करेंगे. उस घोषणा पत्र में बंगाल को ‘सोनार बांग्ला’ बनाने का वादा किया जाएगा.
अमित शाह ने कहा, “बंगाल में हर जगह कट मनी है. भतीजे का कट मनी आपके पास आता है. गरीब का 500 रुपए बहुत बड़ी चीज होती है. उन्होंने कहा कि इस बार टीएमसी के गुंडे आपको वोट डालने से रोक नहीं पाएंगे. दीदी के गुंडें आपका कुछ नहीं बिगाड़ पाएंगे. उन्हें दिन में तारे दिखाई देंगे. उन्होंने कहा कि 2 मई को यह सरकार जाएंगी, हमारे कार्यकर्ताओं को मारने वालों को पताल से भी ढूढ निकालेंगे.” इस अवसर पर शिशिर अधिकारी ने कहा कि उनका परिवार बीजेपी के साथ है और रहेगा. बंगाल में बीजेपी की सरकार बनेगी.