पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी ने पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए घोषणापत्र (Manifesto) जारी कर दिया है। TMC ने अपने घोषणापत्र में मां, माटी, मानुष पर फोकस किया है।
मेनिफेस्टों की बड़ी बातें
ममता बनर्जी ने अपने घोषणा पत्र में 5 लाख नौकरी का वादा किया है। साथ ही पार्टी का चुनावी घोषणापत्र जारी करते हुए उन्होंने कहा कि सभी के मौलिक अधिकार की रक्षा होगी। घोषणापत्र में सभी धर्मों का ध्यान रखा गया है। बंगाल न बंटा था और न बंटेगा।
ममता बनर्जी ने कहा है कि हमारी सरकार की वापसी होगी तो मई से 1 हजार रुपये प्रति महीना विधवा भत्ता देंगे। टीएमसी ने अपने घोषणापत्र में वादा किया है कि 10 लाख MSME यूनिट बनाए जाएंगे। इतना ही नहीं घोषणापत्र में SC/ST को हर महीने 1000 रुपये भत्ता देने का वादा किया है।
घोषणा पत्र में ममता बनर्जी ने ये भी वादा किया है कि छात्रों को 4 फीसदी ब्याज पर 10 लाख कर्ज दिया जाएगा। ममता बनर्जी ने कहा है कि हमारी सरकार की वापसी होगी तो किसानों को सालाना 10 हजार रुपये देंगे।
ममता बनर्जी ने अपने चुनावी घोषणापत्र में बेरोजगारी को आधा करने का वादा किया है। उन्होंने वादा किया है कि वो पश्चिम बंगाल में 5 लाख लोगों को नौकरी देंगे और उनकी सरकार पश्चिम बंगाल में रहने वाले लोगों के घर-घर राशन पहुंचाएगी।