BSF का 56 वां स्थापना दिवस आज, PM मोदी ने दी बधाई

सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने आज को अपना 56वां स्थापना दिवस मना रहा है। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बीएसएफ जवानों को नमन किया है। पीएम मोदी ने BSF कर्मियों और उनके परिवारों को ट्वीट कर शुभकामनाएं दी हैं।

पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर लिखा, ”सभी BSF जवानों और उनके परिवारों को बीएसएफ के स्थापना दिवस के विशेष अवसरक पर शुभकामनाएं। बीएसएफ के जवानों ने देश को बचाने के लिए और प्राकृतिक आपदाओं के दौरान देश की जनता की मदद करने के लिए और अपनी प्रतिबद्धता पर अटूट विश्वास करते हुए खुद को एक बहादुर बल के रूप में प्रतिष्ठित किया है। भारत को बीएसएफ पर गर्व है।”

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर कहा, ”बीएसएफ ने अपने शौर्य और पराक्रम से अपने आदर्श वाक्य ‘जीवन पर्यन्त कर्तव्य’ को सदैव चरितार्थ किया है। आज BSF के 56वें स्थापना दिवस पर मैं बल के सभी बहादुर जवानों को उनकी राष्ट्रसेवा और समर्पण के लिए नमन करता हूं। भारत को अपनी रणविजयी ”सीमा सुरक्षा बल” पर गर्व है।”

केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट कर कहा, ”BSF के स्थापना दिवस पर उनके जवानों और उनके परिवारों को हार्दिक बधाई। बीएसएफ भारत की रक्षा की पहली पंक्ति है और हमारी सीमाओं की सुरक्षा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। मैं उनकी सेवा और राष्ट्र की सेवा में बलिदान को सलाम करता हूं।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here