ब्रिटेन ने शुरू किया पोस्ट-स्टडी वर्क वीजा, भारतीय छात्रों को होगा लाभ

भारतीय छात्रों के लिए एक राहत भरी खबर है, जहां यूनाइटेड किंगडम होम ऑफिस ने गुरुवार को आधिकारिक तौर पर अंतरराष्ट्रीय छात्रों के लिए अपना नया पोस्ट-स्टडी वर्क (PSW) वीजा खोल दिया। PSW वीजा के तहत पात्र विदेशी छात्र अपना पाठ्यक्रम पूरा करने के बाद दो साल तक ब्रिटेन में काम कर सकते हैं। अगर उनको काम नहीं मिला, तो उन्हें वहां पर रहकर काम तलाश करने की छूट दी जाती है। इस वीजा प्रोग्राम से सबसे ज्यादा लाभ भारतीय छात्रों को होगा।

दरअसल इस ग्रेजुएट रूट वीजा की घोषणा पिछले साल यूके की गृहमंत्री प्रीति पटेल ने की थी। इस पर उन्होंने कहा कि यूके सरकार प्वाइंट बेस्ड इमिग्रेशन सिस्टम के तहत दुनियाभर के देशों खासकर भारत के छात्रों को ब्रिटेन आकर व्यापार, विज्ञान, प्रौद्योगिकी और कला के क्षेत्र में करियर शुरू करने का अवसर दे रही है। एक बार छात्र जब ब्रिटेन के शानदार शिक्षण संस्थानों से शिक्षा प्राप्त कर लेते हैं, तो ये वीजा प्रोग्राम उन्हें करियर में आगे बढ़ने की स्वतंत्रता प्रदान करता है।

वहीं भारत में कार्यवाहक ब्रिटिश उच्चायुक्त जान थॉम्पसन ने कहा कि आंकड़े बताते हैं कि यूके के विश्वविद्यालय पहले से ही भारतीय छात्रों की पसंद रहे हैं। ऐसे में अब ये वीजा प्रोग्राम उनके सपनों को पंख लगाएगा। इससे छात्रों के ब्रिटेन से ग्रेजुएट करने और नौकरी खोजने में आसानी होगी। साथ ही दोनों देशों के रिश्ते भी मजबूत होंगे। पिछले साल भी ब्रिटेन ने 56 हजार से ज्यादा भारतीय छात्रों को वीजा दिया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here