यूक्रेन:242 भारतीयों को लेकर नई दिल्ली पहुंचा एअर इंडिया का विमान

यूक्रेन से 242 भारतीय लौट आए हैं. इनको एअर इंडिया की फ्लाइट से सोमवार रात लेकर आया गया. इन्होंने अपना दर्द बयां किया.

Russia-Ukraine Conflict: यूक्रेन में फंसे 242 भारतीय छात्रों को लेकर वापस लौटा Air India का विमान

यूक्रेन और रूस की सीमा पर बिगड़ते हालातों के बीच यूक्रेन से भारतीयों को निकालने का सिलसिला शुरू हो गया है. नाजुक हालातों को देखते हुए मंगलवार रात यूक्रेन से 242 छात्रों को एअर इंडिया (Air India) की पहली फ्लाइट से वापस लाया गया. स्वदेश लौटे इन भारतीयों ने यूक्रेन के हालातों को भी बयां किया है.

कीव स्थित भारतीय दूतावास ने मंगलवार को एक बार फिर भारतीय छात्रों से अस्थायी तौर पर भारत लौट जाने की सलाह दी. बता दें कि अभी 24 और 26 फरवरी को भी एयर इंडिया के विमान यूक्रेन में फंसे लोगों को निकालने के लिए उड़ान भरेंगे. एयर इंडिया ने इससे पहले यूक्रेन के लिए कभी कोई कोई फ्लाइट नहीं चलाई, लेकिन संकट में घिरे भारतीयों को बचाने के लिए सरकार ने ये फैसला लिया है.  

विदेश मंत्रालय ने बनाया कंट्रोल रूम
विदेश मंत्रालय ने यूक्रेन में फंसे भारतीयों को जरूरी सूचना एवं मदद उपलब्ध कराने के लिए एक कंट्रोल रूम स्थापित किया था. इसके अलावा, यूक्रेन स्थित भारतीय दूतावास ने पूर्वी यूरोपीय देश में भारतीयों की मदद के लिए 24 घंटे की हेल्पलाइन भी स्थापित की थी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here