मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के बयान को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। राहुल ने कहा, ‘कमलनाथ जी हमारी पार्टी से हैं, लेकिन व्यक्तिगत तौर पर मैं ऐसी भाषा को पसंद नहीं करता हूं। मैं इस तरह की भाषा को कभी बढ़ावाा नहीं देता, फिर चाहे वह कोई भी क्यों न हो। यह दुर्भाग्यपूर्ण है’। बता दें कमलनाथ ने मंत्री इमरती देवी को ‘आइटम’ कहा था।