केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति की तबीयत बिगड़ी। वो हैलट अस्पताल में भर्ती हैं। उन्हें कोविड होल्डिंग एरिया के आईसीयू में रखा गया है। 22 नवंबर से बुखार और शुक्रवार को सीने में तेज दर्द उठने पर एलपीएस कार्डियोलॉजी इंस्टीट्यूट में उनकी जांच की गई। यहां उनकी रिपोर्ट सामान्य आई। उनकी कोरोना एंटीजन रिपोर्ट निगेटिव आई। आरटीपीसीआर के लिए सैंपल भेजा गया है। उनके दोनों फेफड़ों में गंभीर संक्रमण है।