उपराष्ट्रपति चुनाव: 68 नामांकन में फर्जी साइन का मामला, केवल दो वैध

देश के पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे के बाद उपराष्ट्रपति पद के लिए चुनाव आयोजित किए जा रहे हैं। एनडीए और इंडिया गठबंधन ने अपने-अपने उम्मीदवार घोषित किए हैं, जबकि कुल 68 नामांकन पत्र दाखिल किए गए थे। इनमें से अधिकांश नामांकन खारिज कर दिए गए और केवल दो ही वैध पाए गए।

इस प्रक्रिया में केरल के Joemon जोसेफ के नामांकन पर फर्जी हस्ताक्षर का मामला सामने आया। 21 अगस्त तक उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए 46 उम्मीदवारों ने 68 नामांकन दाखिल किए थे। 19 उम्मीदवारों के 28 नामांकन प्रारंभ में ही खारिज कर दिए गए। शेष 27 उम्मीदवारों के 40 नामांकन की 22 अगस्त को जांच की गई।

जांच में पता चला कि जैकब जोसेफ के नामांकन में 22 प्रस्तावक और 22 समर्थकों के नाम और हस्ताक्षर दिखाए गए, जिनमें कई सांसदों ने पुष्टि की कि उन्होंने हस्ताक्षर नहीं किए थे। इनमें वाईएसआरसीपी के मिधुन रेड्डी का भी नाम शामिल था, साथ ही एक सांसद का नाम भी था जो जेल में बंद है। इस कारण Joemon जोसेफ का नामांकन खारिज कर दिया गया।

उपराष्ट्रपति चुनाव 9 सितंबर को होगा और उसी दिन देश को नया उपराष्ट्रपति मिल जाएगा। नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 21 अगस्त थी और 25 अगस्त तक नाम वापस लिए जा सकते थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here