करूर हादसे के बाद एक्टर विजय के घर को बम से उड़ाने की धमकी

चेन्नई में अभिनेता और राजनेता विजय को रविवार को उनके नीलांकरै स्थित आवास पर बम की धमकी मिली। समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, मौके पर बम निरोधक दस्ते के साथ खोजी कुत्तों की मदद से आवास की जांच की गई।

यह धमकी ऐसे समय में आई है जब 27 सितंबर को करूर में विजय के नेतृत्व वाली तमिलगा वेत्रि कझगम (टीवीके) की चुनावी रैली के दौरान भगदड़ में मृतकों की संख्या 40 हो गई और 60 से अधिक लोग घायल हुए हैं। इनमें कम से कम दो की हालत गंभीर बताई जा रही है।

मुआवजा और आगे की कार्रवाई
अभिनेता विजय ने मृतकों के परिवारों के लिए 20-20 लाख रुपए और घायलों के लिए 2-2 लाख रुपए देने की घोषणा की है। इसके साथ ही वह इस हादसे के मद्देनजर अपनी पार्टी के सदस्यों के साथ आगे की रणनीति पर विचार कर रहे हैं। इस घटना के सिलसिले में पार्टी महासचिव एन आनंद और करूर व नमक्कल के प्रभारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

क्या बिजली कटने से हुई भगदड़?
रैली के दौरान बिजली कट जाने के कारण भगदड़ की आशंका जताई जा रही है। करूर विद्युत बोर्ड की मुख्य अभियंता राजलक्ष्मी ने बताया कि कार्यक्रम स्थल पर विजय के आने से कुछ घंटे पहले बिजली गुल थी। जब भीड़ एक पेड़ पर चढ़ गई, तो सुरक्षा के कारण ट्रांसफार्मर से जुड़ी बिजली काट दी गई। उन्होंने कहा कि पुलिस की मदद से लोगों को सुरक्षित उतारा गया और फिर बिजली बहाल की गई।

राष्ट्रीय नेताओं की प्रतिक्रिया
कांग्रेस नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने करूर की स्थिति जानने के लिए तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन को फोन किया। मुख्यमंत्री स्टालिन ने सोशल मीडिया पर राहुल गांधी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उन्होंने फोन पर करूर रैली की दुखद घटना और घायलों के बचाव के प्रयासों के बारे में जानकारी ली।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here