मणिपुर में फिर भड़की हिंसा, चार घरों को किया आग के हवाले

हिंसाग्रस्त मणिपुर में सोमवार दोपहर बात एक बार फिर हिंसा भड़क गई। बताया जा रहा है कि चार घरों को अज्ञात तत्वों ने आग लगा दी है। किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। सेना, असम राइफल्स और मणिपुर पुलिस के जवानों को तैनात कर दिया गया है। क्षेत्र में एक बार फिर तनाव की स्थिति बन गई है। सूत्रों के मुताबिक एक पूर्व विधायक और उसके दो सुरक्षकर्मियों को भी हिरासत में लिया गया है। हालांकि किसी ने अभी इसकी पुष्टि नहीं की है।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक न्यू चेकोन, इंफाल पूर्व में आज सुबह एक खास समुदाय के दुकानदारों को दुकान बंद करने के लिए कहा गया। इसके बाद न्यू चेकोन में अज्ञात बदमाशों ने चार घरों आग के हवाले कर दिया। किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

कथित तौर पर, एक हथियार बदमाश ने पहले न्यू चेकोन क्षेत्र के कुछ दुकानों के मालिकों को अपने प्रतिष्ठान बंद करने की धमकी दी। उसके बाद असम राइफल्स और मणिपुर पुलिस के साथ भारी भीड़ जमा हो गई। सूत्रों के मुताबिक हेंगलेप के पूर्व विधायक एसी टीएन हाओकिप को उनके दो अंगरक्षकों के साथ हिरासत में लिया गया है। हालांकि अभी तक उनकी गिरफ्तारी की किसी ने पुष्टि नहीं की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here